लाडली बहना योजना में लापरवाही पर दो सचिवों पर कार्रवाई, एक को निलंबित किया, दूसरे की दो वेतन वृद्धि रोकी
– जिला पंचायत के सीईओ ने की कार्रवाई
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में लाडली बहना योजना में लापरवाही को लेकर दो सचिवों पर कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने यह कार्रवाई की है। जिसमें शिवपुरी जनपद की ग्राम पंचायत सिरसौद के पंचायत सचिव महेश सोनी को निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत टोका जनपद पंचायत शिवपुरी के सचिव उदय यादव की दो वेतन वृद्धि असंचीय प्रभाव से रोकने की सस्ती अधिरोपित की गई है। शिवपुरी जिले में लाडली बहना योजना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाने के निर्देश अधिकारी व कर्मचारियों को दिए गए हैं। इस कार्य में जो अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है।