Let’s travel together.

खबर का असर:: ग्रामीणों को जल्द उपयोग को मिलेगा स्वच्छता परिसर

0 70

 

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए स्वच्छता अभियान के नाम पर खर्च किया जा रहा है ओर कागजों मे पंचायतें खुले मे शोच मुक्त हो गई है पर जब जमीनी हकीकत दिखाई देती है तो अधिकारियों के झूठ दिखाई नजर आता है वहीं आज भी ग्रामीण प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना सुलभ शौचालय आज भी ग्रामीणों की पहुंच से दूर दिखाई नजर आता है आजाद मीणा आज भी ग्रामीणों को सुलभ शौचालय का लाभ दिलाने में नाकाम दिखाई नजर आते है

इन ग्रामीणों को नहीं मिला सुलभ शौचालय का लाभ

ग्राम पंचायत शाहवाद तिलेंडी के इन ग्रामीणों की आज तक नहीं मिला सुलभ शौचालय का लाभ रेणुका अहिरवार,सूरज बाई, दीपा बाई,भारत ठाकुर , प्रेमलता प्रजापति , मीना ठाकुर ,लखन उइके,जगदीश मांझी,महेश जाटव,लखन प्रजापति, सहित अन्य ग्रामीण है जिनके घर के परिजन आज भी खुले मे शौच जाने के मजबूर दिखाई नजर आते है

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी बोले आज भी खुले मे शौच करने को मजबूर ग्रामीण

एक कार्यक्रम मे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी पहुंचे थे जिसमे पत्रकार द्वारा ग्राम पंचायत शाहवाद तिलेंडी मे ग्रामीण आज भी खुले में शौच करने को मजबूर को लेकर सवाल किया था सुरेश पचोरी ने कहा कि ग्राम पंचायत शाहवाद तिलेंडी सहित ओबेदुल्लागंज जनपद पंचायत की कई पंचायत है जिसमे ग्रामीण आज भी खुले मे शौच करने को मजबूत है खुले मे सोच मुक्त तो सिर्फ कागजों में दिखाई नजर आती है

खबर प्रकाशित करने के बाद स्वच्छता परिसर का कार्य हुआ शुरू

वहीं ग्रामीणों की सुविधा के लिए 3 लाख 44 हजार की राशि से बनाए जाने वाले स्वच्छता परिसर को 2020 से 2023 जून चल रहा है आज तक पूरा नहीं हुआ है यह बड़ी लापरवाही ग्राम पंचायत सचिव आजाद मीना कि दिखाई नजर आती है जब MPTODAY NEWS  द्वारा स्वच्छता परिसर 4 साल से अधूरा खबर प्रकाशित की गई तो सचिव द्वारा स्वच्छता परिसर का कार्य शुरू कर दिया गया

इनका कहना है

स्वच्छता परिसर का कार्य पूर्व मे रुका हुआ था कार्य शुरू करवा दिया गया है जल्द जी कार्य पूर्ण हो जाएगा जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलना शुरू हो जाएगा

सतीश अग्रवाल इंजीनियर

कुछ ग्रामीण कुछ ही समय पहले पठार पर बसे है सर्वे कराकर पात्र होग्रहियो को सुलभ शौचालय का लाभ दिया जाएगा

आजाद मीना ग्राम पंचायत शाहवाद तिलेंडी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811