Virus Alert: अगर आप स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं और ये Android फोन है, तो आपको सावधान रहने की जरुरत है। नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी (CERT-In) ने एन्ड्रॉयड फोन्स में एक नये वायरस के अटैक का खतरा जताया है। बता दें कि ये एजेंसी फिशिंग और हैकिंग समेत ऑनलाइन हमलों से साइबर स्पेस की सुरक्षा करने वाली फेडरल टेक्नोलॉजी शाखा है। एजेंसी की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक आपके फोन में ‘दाम’ (Daam) नाम का एक मालवेयर के हमले का खतरा मंडरा रहा है। यह मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, फोन की हिस्ट्री और कैमरा जैसे संवेदनशील डेटा को हैक कर सकता है। एजेंसी ने इसे लेकर सभी को सावधान रहने की सलाह दी है।
कितना खतरनाक है वायरस?
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी ‘CERT-In’ ने बताया कि ये वायरस एंटी वायरस प्रोग्राम से बच निकलने और लक्षित उपकरणों में रैनसमवेयर का हमला करने में भी सक्षम है। डिवाइस में पहुंच जाने पर यह मालवेयर डिवाइस की सुरक्षा जांच से बच निकलने की कोशिश करता है और इसमें सफल हो जाने के बाद वह संवेदनशील डेटा चुराने, मोबाइल में की गई एक्टिविटी को जानने और कॉल रिकॉर्ड जानने की परमिशन लेने की कोशिश करता है। ‘दाम’ फोन कॉल रिकॉर्ड करने, कॉन्टैक्स लिस्ट को हैक करने, कैमरे का एक्सेस, डिवाइस के पासवर्ड में बदलाव करने, स्क्रीनशॉट लेने, SMS चुराने, फाइल को डाउनलोडन/अपलोड करने जैसी दूसरी कई एक्टिविटी कर सकता है।
कैसे करें बचाव?
एजेंसी ने कहा कि इसे थर्ड पार्टी वेबसाइटों या अविश्वसनीय/अज्ञात सोर्स से डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन के जरिए डिस्ट्रिब्यूट किया जाता है। इसलिए एजेंसी ने ‘‘अनऑथराइज्ड वेबसाइट’’ में जाने और ‘‘अनऑथराइज्ड लिंक’’ पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.