चोरी की बिजली से बिजली कर्मी को लगा करंट बिजली विभाग ने अवेध ईट भट्टा संचालक नवाब खान पर किया प्रकरण दर्ज
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
कुमडी बिठौरी ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने बाले ग्राम जोरिया में राजश्व भूमि पर अवैध कब्जा कर भट्टा संचालित करने बाले नवाब मियां अपनी मोटर चलाने के लिए दो फीडर से बिजली चोरी करते आ रहे थे इसका खुलासा 17 मई को तब हुआ जब एक विधुतकर्मी फाल्ट सुधारने के लिए पोलाह फीडर पर परमिट ले खम्भे पर चढ़े जैसे ही उन्होंने जंफर ब्रेक कर तार छुआ तुरन्त जोर से करंट लगा विद्युतकर्मी यह नही समझ पाया कि परमिट होने बाद भी करंट कैसे लगा खैर जैसे तैसे अपनी जान बचा पाने में विद्युतकर्मी सफल हुआ इसके बाद साथी विधुतकर्मी और परमिट इंचार्ज ने इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट की मदद से रिवर्स आ रहे करेंट का पता लगाया कड़ी मसक्कत के बाद पता चला कि जोरिया में नवाब मियां अपने अवैध ईंट भट्टे पर चोरी कर लाइट जला रहें हैं नवाब मियां ने पोलाहा और दाहोद दोनों फीडर से अवैध कनेक्शन जोड़ रखें हैं और दोनों को आपस मे जोड़ा हैं जिस कारण परमिट होने और डिस्चार्ज लगाने के बाद भी विधुतकर्मी को दाहोद फीडर से आने बाले कनेक्शन से करंट लग गया सभी विधुतकर्मीयों ने मौके पर पंचनामा तैयार कर चोरी का प्रकरण बना विधुत कार्यालय मण्डीदीप के जे ई संजय चौहान को सौंपा जीके बाद चोरी से बिजली जलाने और एक विधुत कर्मी की जान खतरे में डालने के लिए लगभग 40000 जुर्माना लगाया गया हैं साथ ही संबंधित बिजली चोर के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया हैं ।
इस मामले में शिकायत करने पर पीड़ित विधुतकर्मी को शिकायत खत्म करने के नाम पर प्रलोभन दिया जा रहा हैं पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आज दिनांक तक एफ आई आर दर्ज नही हुई हैं और बिजली चोरी करने वाला व्यक्ति अपने रसूख के चलते पैसे के दाम पर मामला रफा दफा करने की कोशिश में लगा हुआ हैं वह पीड़ित विधुतकर्मी कहना हैं कि में मर जाता तो मेरे परिवार का भरण पोषण कौन करता में सिर्फ प्रशासन से चाहता हू की बिजली चोर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो और शख्त से शख्त सजा दी जाए जिससे भविष्य में इस तरह से चोरी करने बाले लोगो पर लगाम लग सके और आगे भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके
स्थानीय पटवारी को नहीं पता कहा है ईट भट्टा और इसका संचालन कोन कर रहा है
आपको बता दे की राजस्व विभाग के स्थानीय पटवारी की मिलीभगत से सालो से यह अवेध ईट भट्टा संचालित हो रहा है अवेध ईट भट्टा संचालन के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी मोटी रकम लेकर अवेध ईट भट्ठे का संचालन खुलेआम करवा रहे है इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी राजस्व विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जो राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है
इनका कहना हैं
दाहोद निवासी नवाब खान द्वारा संचालित ईंट भट्टे पर विद्युत चोरी का प्रकरण बनाया गया है एवं एक विद्युत कर्मी की जान खतरे में डालने और बिजली चोरी करने के मामले को लेकर मंडीदीप पुलिस थाने में एफ आई आर के लिए आवेदन दिया गया है साथ ही 41900 का जुर्माना भी लगाया गया है।
संजय चौहान ग्रामीण विद्युत विभाग सुपरवाइजर मण्डीदीप