Let’s travel together.

चोरी की बिजली से बिजली कर्मी को लगा करंट बिजली विभाग ने अवेध ईट भट्टा संचालक नवाब खान पर किया प्रकरण दर्ज

0 332

 

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

कुमडी बिठौरी ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने बाले ग्राम जोरिया में राजश्व भूमि पर अवैध कब्जा कर भट्टा संचालित करने बाले नवाब मियां अपनी मोटर चलाने के लिए दो फीडर से बिजली चोरी करते आ रहे थे इसका खुलासा 17 मई को तब हुआ जब एक विधुतकर्मी फाल्ट सुधारने के लिए पोलाह फीडर पर परमिट ले खम्भे पर चढ़े जैसे ही उन्होंने जंफर ब्रेक कर तार छुआ तुरन्त जोर से करंट लगा विद्युतकर्मी यह नही समझ पाया कि परमिट होने बाद भी करंट कैसे लगा खैर जैसे तैसे अपनी जान बचा पाने में विद्युतकर्मी सफल हुआ इसके बाद साथी विधुतकर्मी और परमिट इंचार्ज ने इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट की मदद से रिवर्स आ रहे करेंट का पता लगाया कड़ी मसक्कत के बाद पता चला कि जोरिया में नवाब मियां अपने अवैध ईंट भट्टे पर चोरी कर लाइट जला रहें हैं नवाब मियां ने पोलाहा और दाहोद दोनों फीडर से अवैध कनेक्शन जोड़ रखें हैं और दोनों को आपस मे जोड़ा हैं जिस कारण परमिट होने और डिस्चार्ज लगाने के बाद भी विधुतकर्मी को दाहोद फीडर से आने बाले कनेक्शन से करंट लग गया सभी विधुतकर्मीयों ने मौके पर पंचनामा तैयार कर चोरी का प्रकरण बना विधुत कार्यालय मण्डीदीप के जे ई संजय चौहान को सौंपा जीके बाद चोरी से बिजली जलाने और एक विधुत कर्मी की जान खतरे में डालने के लिए लगभग 40000 जुर्माना लगाया गया हैं साथ ही संबंधित बिजली चोर के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया हैं ।

इस मामले में शिकायत करने पर पीड़ित विधुतकर्मी को शिकायत खत्म करने के नाम पर प्रलोभन दिया जा रहा हैं पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आज दिनांक तक एफ आई आर दर्ज नही हुई हैं और बिजली चोरी करने वाला व्यक्ति अपने रसूख के चलते पैसे के दाम पर मामला रफा दफा करने की कोशिश में लगा हुआ हैं वह पीड़ित विधुतकर्मी कहना हैं कि में मर जाता तो मेरे परिवार का भरण पोषण कौन करता में सिर्फ प्रशासन से चाहता हू की बिजली चोर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो और शख्त से शख्त सजा दी जाए जिससे भविष्य में इस तरह से चोरी करने बाले लोगो पर लगाम लग सके और आगे भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके

स्थानीय पटवारी को नहीं पता कहा है ईट भट्टा और इसका संचालन कोन कर रहा है

आपको बता दे की राजस्व विभाग के स्थानीय पटवारी की मिलीभगत से सालो से यह अवेध ईट भट्टा संचालित हो रहा है अवेध ईट भट्टा संचालन के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी मोटी रकम लेकर अवेध ईट भट्ठे का संचालन खुलेआम करवा रहे है इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी राजस्व विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जो राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है

इनका कहना हैं

दाहोद निवासी नवाब खान द्वारा संचालित ईंट भट्टे पर विद्युत चोरी का प्रकरण बनाया गया है एवं एक विद्युत कर्मी की जान खतरे में डालने और बिजली चोरी करने के मामले को लेकर मंडीदीप पुलिस थाने में एफ आई आर के लिए आवेदन दिया गया है साथ ही 41900 का जुर्माना भी लगाया गया है।
संजय चौहान ग्रामीण विद्युत विभाग सुपरवाइजर मण्डीदीप

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811