भोपाल । गांधी भवन में दो दिवसीय गांधी विचार पर केंद्रित राष्ट्रीय चिंतन शिविर 30 व 31 मई को होगा।मौजूदा राष्ट्रीय परिवेश में महात्मा गांधी और भारतीय संविधान विषय पर चिंतन करने मध्यप्रदेश के अलावा देश के अनेक राज्यों से गांधीवादी विचारक भोपाल पहुंच रहे हैं। मध्यप्रदेश में लंबे समय बाद इस तरह का यह एक बड़ा जमावड़ा हो रहा है। कल याने तीस मई को सुबह गांधी भवन भोपाल में इसका शुभारंभ होगा ।
इसमें राष्ट्रीय गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष रामचंद्र राही हैं। वे आचार्य विनोबा भावे और जयप्रकाश नारायण के सहयोगी रहे हैं। उनके अलावा सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पॉल भी इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं। महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए सेवा ग्राम की प्रमुख श्रीमती आशा बोथरा भी वर्धा से आ रही हैं । वे पिछले पचास साल से सर्वोदय आंदोलन से जुड़ी हुई हैं । वर्तमान में वह सेवाग्राम आश्रम के माध्यम से बापू के रचनात्मक कार्यक्रमों को लेकर काम कर रही हैं। मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष चिन्मय मिश्र ,समाजवादी विचारक रघु ठाकुर,गांधीवादी विचारक पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर, वरिष्ठ संपादक और गांधीवादी चिंतक राजेश बादल, लेखक और विचारक अरुण नायक, मध्य प्रदेश गांधी स्मारक निधि की दमयंती , मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल के पूर्व अध्यक्ष संतोष द्विवेद्वी, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गर्ग, साथ मध्यप्रदेश के सर्वोदय साथी व भोपाल की सामाजिक संस्थाओं के साथी जिसमें प्रमुख रुप से सचिन जैन निदेशक विकास संवाद, रघु ठाकुर समाजवादी विचारक, अनिल गर्ग बैतूल, लेखक और चिंतक ध्रुव शुक्ल भी इस आयोजन में अपने विचार रखेंगे ।
देश के मौजूदा परिवेश में इस राष्ट्रीय परिसंवाद के ज़रिए महत्वपूर्ण वैचारिक विमर्श होगा ।गांधी भवन न्यास, भोपाल के सभी सदस्यों ने भोपाल के सभी नागरिकों से इसमें भाग लेने का अनुरोध किया है ।
न्यूज सोर्स-दयाराम नामदेव सचिव,गांधी भवन न्यास,भोपाल