Let’s travel together.

किसान ब्याज माफी योजना में लापरवाही पर चार समितियों के कर्मचारी निलंबित

26

 ग्वालियर। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना से ग्वालियर जिले के 13523 से अधिक किसानों का 51.88 करोड़ रुपये का ब्याज माफ होने जा रहा है। जिले में पात्र किसानों को ब्याज माफी योजना का लाभ दिलाने के लिए पोर्टल पर पंजीयन का काम जारी है। पंजीयन के काम में लापरवाह समिति प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। इस कड़ी में जिले की चार प्राथमिक सहकारी समितियों के कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

उपायुक्त सहकारिता से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक सहकारी समिति टिहोली के कर्मचारी संदीप सिंह कुशवाह, रेहट समिति के विश्वंभर सिंह गुर्जर, घाटीगांव समिति के जयंत तिवारी व सहोना समिति के कर्मचारी संजय गुप्ता को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना शुरू की है। इसके तहत ऐसे सभी किसान जो फसल ऋण की राशि जमा नहीं करवा पाने के कारण डिफाल्टर हो गए हैं, उनका ब्याज सरकार भर रही है। इसके लिए ग्वालियर जिले में भी सभी कृषक प्राथमिक सहकारी संस्थाओं में फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

गोल पहाड़िया पर थ्री आर सेंटर का किया शुभारंभ

नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत थ्री आर (रिसाइकिल, रिड्यूज, और रीयूज) को अपनाया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम द्वारा शनिवार को वार्ड 39 गोल पहाड़िया क्षेत्र में थ्री आर सेंटर का शुभारंभ पूर्व सभापति राकेश माहौर व क्षेत्रीय पार्षद राजाबेटी माहौर, अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता द्वारा किया गया।स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत केंद्रीय शहरी आवासन मंत्रालय के निर्देशानुसार मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर अभियान में जो चीजें हमारे लिए अनुपयोगी हो चुकी हैं, उनको दान स्वरूप एकत्रित कर जरूतरमंदों की मदद की जा रही है। फिर एक प्रयास संस्था ने ऐसे ही पुस्तकों को एकत्रित कर सुंदर लायब्रेरी तैयार की है। वहीं वार्ड क्रमांक 39 स्थित पूर्व महापौर स्व. पूरन सिंह पलैया के निवास पर पुस्तक बैंक तैयार किया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811