ग्वालियर। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना से ग्वालियर जिले के 13523 से अधिक किसानों का 51.88 करोड़ रुपये का ब्याज माफ होने जा रहा है। जिले में पात्र किसानों को ब्याज माफी योजना का लाभ दिलाने के लिए पोर्टल पर पंजीयन का काम जारी है। पंजीयन के काम में लापरवाह समिति प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। इस कड़ी में जिले की चार प्राथमिक सहकारी समितियों के कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
उपायुक्त सहकारिता से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक सहकारी समिति टिहोली के कर्मचारी संदीप सिंह कुशवाह, रेहट समिति के विश्वंभर सिंह गुर्जर, घाटीगांव समिति के जयंत तिवारी व सहोना समिति के कर्मचारी संजय गुप्ता को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना शुरू की है। इसके तहत ऐसे सभी किसान जो फसल ऋण की राशि जमा नहीं करवा पाने के कारण डिफाल्टर हो गए हैं, उनका ब्याज सरकार भर रही है। इसके लिए ग्वालियर जिले में भी सभी कृषक प्राथमिक सहकारी संस्थाओं में फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
गोल पहाड़िया पर थ्री आर सेंटर का किया शुभारंभ
नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत थ्री आर (रिसाइकिल, रिड्यूज, और रीयूज) को अपनाया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम द्वारा शनिवार को वार्ड 39 गोल पहाड़िया क्षेत्र में थ्री आर सेंटर का शुभारंभ पूर्व सभापति राकेश माहौर व क्षेत्रीय पार्षद राजाबेटी माहौर, अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता द्वारा किया गया।स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत केंद्रीय शहरी आवासन मंत्रालय के निर्देशानुसार मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर अभियान में जो चीजें हमारे लिए अनुपयोगी हो चुकी हैं, उनको दान स्वरूप एकत्रित कर जरूतरमंदों की मदद की जा रही है। फिर एक प्रयास संस्था ने ऐसे ही पुस्तकों को एकत्रित कर सुंदर लायब्रेरी तैयार की है। वहीं वार्ड क्रमांक 39 स्थित पूर्व महापौर स्व. पूरन सिंह पलैया के निवास पर पुस्तक बैंक तैयार किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.