मप्र वरिष्ठता बहाली मंच का 2 मई से भोपाल में नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्राप्ति हेतु अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी
भोपाल। एक सुत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि गणना करते हुए वरिष्ठता प्राप्ति हेतु जो 1 जुलाई 2018 से पहले की सेवा अवधि शून्य हो चुकी है और इसके कारण NPS सेवानिवृत्त एवं दिवंगत शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पश्चात् ग्रेज्युटी सहित अन्य वित्तीय लाभ से वंचित हो गए हैं, इसके लिए वरिष्ठता बहाली मंच मध्यप्रदेश द्वारा 2 मई से नीलम पार्क भोपाल में और 9 मई से भूख हड़ताल शुरू कर दी है, माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्राप्ति तक धरना प्रदर्शन,भूख हड़ताल जारी रहेगी।आज समग्र शिक्षक संघ के संरक्षक मुरारीलाल सोनी रायसेन,दमोह से आरिफ़ अंजूम, महेंद्र पांडे, राजगढ़ से प्रमोद सिंह पंवार, रामचंद्र दांगी, रामचरण वर्मा, भोपाल से केवल जैन, सुनीता जैन,भारती तिवारी,रतलाम से सेवानिवृत्त शिक्षिका सुधा शर्मा व गायत्री मकवाना, अंबाराम जादव,मनीष हाड़ा,नीमच से संजय नागौरी,ओमप्रकाश भट्ट सहित 5 शिक्षक,रीवा से राकेश गौतम सहित अनेक जिलों से NPS धारी शिक्षक शामिल हुए।