अहमदाबाद । दक्षिण गुजरात के वापी मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष पटेल की सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई, अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने निकले भाजपा नेता मंदिर के बाहर कार के पास खडे होकर पत्नी के आने का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान 2 मोटर साइकल पर सवार होकर आए अज्ञात अहमलावर उन्हें गोली मारकर भाग गये। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने पीडित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की सरकार से मांग की है। वलसाड जिले के वापी तहसील भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शैलेष पटेल अपने गांव कोरचवा में परिवार के साथ सोमवार सुबह शिवजी के मंदिर में दर्शन के लिए निकले थे। भाजपा वापी मंडल के अध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि शैलेष पटेल मंदिर के बाहर कार के पास खडे होकर वे पत्नी के आने का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान दो मोटर साइकिल पर आए अज्ञात हमलावरों ने उन पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी।
गोली की आवाज सुनकर पत्नी घटनास्थल पर पहुंची और खून से लथपथ पति को देखकर मदद के लिए लोगों को पुकारा। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी जांच की मांग की है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। हमलावरों को पकड़ने लिए कई रास्तों की नाकेबंदी भी कर दी है। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने भाजपा नेता शैलेष पटेल की हत्या पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पाटिल ने सरकार से हत्यारों को जल्द से जल्द पकडे जाने की मांग की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.