डॉ. अनिल जैन दमोह
दमोह क्षेत्र में असाटी महिला समिति के द्वारा ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन 28 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक (तीन दिवसीय) किया गया.
इस आयोजन में कार्यक्रम की दो श्रृंखला रखी गई. महिलाओं एवं नव युवतियों हेतु ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण एवं बच्चों (5-15 वर्ष) के लिए योगा डांस (रिदमिक डांस) प्रशिक्षण इस कार्यक्रम में ब्यूटी पार्लर, प्रशिक्षण श्रीमती नीलम राकेश असाटी द्वारा दिया गया. जिसमें उन्होंने फेशियल, सेल्फ मेकअप, अन्य मेकअप तरह-तरह की हेयर स्टाइल सौंदर्य संबंधी घरेलू फेस पैक तैयार करने के तरीके के साथ-साथ त्वचा में आने वाली परेशानियों के निवारण एवं पारंपरिक परिधान में साड़ियां, बंगाली साड़ी,महाराष्ट्रीयन एवं अन्य साड़ियों के पहनने के सही तरीके का भी प्रशिक्षण बहुत ही कुशलता के साथ दिया. इसी के साथ श्रीमती प्रीति संतोष असाटी के द्वारा योगा डांस क्लास का प्रशिक्षण भी बच्चों को दिया गया एवं अन्य बॉलीवुड डांस की तैयारी भी कराई गई.
योगा डांस की प्राशिक्षिका, श्रीमती प्रीति संतोष असाटी ने यह भी बताया कि योगा डांस बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. इसमें बच्चे मस्ती के साथ शरीर एवं मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं. इस तीन दिवसीय शिविर में महिलाएं एवं बच्चों ने अपनी ज्ञान में वृद्धि कर कार्यक्रम का आनंद उठाया समर कैंप के अंतिम दिवस में कार्यक्रम के पश्चात असाटी महिला समिति के द्वारा प्रशिक्षण देने वाली दोनों प्रशिक्षकों का मोमेंटो के द्वारा सम्मान किया गया एवं सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप स्केच कलर सेट प्रदान किए गए. इस कार्यक्रम में तीनों दिन असाटी समाज की महिलाओं ने अपनी भरपूर उपस्थिति दे कर कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा इस तरह के कार्यक्रम समाज में होते रहे और कुछ नया सीखने मिलता रहे.