जबलपुर। ये जो शहतीर है पलकों पे उठा लो यारो, अब कोई ऐसा तरीका भी निकालो यारो, कैसे आकाश में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो, कवि दुष्यंत कुमार की यह पंतियां व्हील चेयर के साथ दौड़ी जबलपुर टीम पर चरितार्थ हो रही हैं। आज व्हील चेयर क्रिकेट महापौर कप के तीसरे दिन में जबलपुर टीम ने 110 रन से विजय प्राप्त की।
जबलपुर व्हील चेयर क्रिकेट टीम के सौजन्य से जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता महापौर कप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जबलपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ (निवारी), गुना जिले के खिलाड़ी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। खिलाडि़यों के साथ साथ प्रतिगिता को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा उत्साह है। लोग भी स्टेडियम पहुंचकर खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाते नजर आए। क्रिकेट प्रतियोगिता महापौर कप के सभी मैच जबलपुर शहर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, संजय रजक व उत्तमराव के सौजन्य से मैच आयोजित किए जा रहे हैंं। तीसरे दिन 5 मैच आल आउट रानीताल क्रिकेट स्टेडियम में हुईं। तीसरे दिन 6 मैच छतरपुर और टीकमगढ़ के बीच दोपहर 3:00 से खेला जाएगा। मैच के दौरान खिलाडि़यों का चेहरा देखते ही बना। पूरे जोश खरोस के साथ खेल खेला और लक्ष्य को पा लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.