बुरहानपुर/नेपानगर। वन परिक्षेत्र नेपानगर के वन ग्राम बाकड़ी के अधिकांश पुरुषों ने गिरफ्तारी के डर से घर छोड़ दिया है। गांव में सिर्फ महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे ही शेष बचे हैं। घर छोड़ने वाले कुछ लोगों ने जंगल में तो कुछ ने आसपास के दूसरे जिलों में शरण ले रखी है। गांव में बीते छह दिन से सन्नाटे जैसी स्थिति बनी हुई है।
इस गांव में अब भी बाहरी लोगों का आवागमन बंद हैं। वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान का सामना कर चुके पानखेड़ा और सीवल गांव में भी अब तक हालात सामान्य नहीं हुए हैं। गुरुवार को सीवल में साप्ताहिक हाट बाजार लगता था, लेकिन दो सप्ताह से हाट बाजार बंद है। इससे पहले रविवार को नेपानगर का हाट बाजार भी फीका नजर आया था।
क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजारों में घाघरला, पानखेड़ा, साईंखेड़ा, बाकड़ी, सीवल आदि गांवों के लोग ही ज्यादातर खरीदी करने पहुंचते थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद वे बाजारों में जाने से भी कतरा रहे हैं। ज्ञात हो कि छह अप्रैल की रात करीब तीन बजे बाकड़ी और सीवल गांव के लोगों ने नेपानगर थाने पर हमला कर लाकअप में बंद हेमा मेघवाल सहित तीन आरोपितों को छुड़ा लिया था। इसके बाद पुलिस ने आठ अप्रैल से वन भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की थी। चार दिन तक चली कार्रवाई में करीब 950 झोपड़े और मकान तोड़े गए थे।
दो और हमलावर गिरफ्तार
नेपानगर थाने पर हमला कर तीन आरोपितों को छुड़ा ले जाने और पुलिसकर्मियों से मारपीट के मामले में चिन्हित दो और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की सूची तैयार की है। साठ से ज्यादा लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित चौदह धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। अब इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि गुरुवार को हेमा मेघवाल के परिवार के 19 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ दद्दू मेघवाल निवासी सीवल और 21 वर्षीय लालू मेघवाल निवासी पिपरी थाना उदय नगर जिला देवास को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों पर इनाम घोषित
बंदूक लूट कांड सहित कई मामलों में आरोपित बनाए गए हेमा मेघवाल पर पुलिस ने 95 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनाम की राशि बीस हजार और बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसी तरह फूल सिंह पर 60 हजार रुपये, रेमला पर 40 हजार रुपये और सदू पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.