साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची एक विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल के रूप में विख्यात है इसी नगर के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्मित कर दिया गया है जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग होने से छोटे बडे़ वाहनों की कम दूरी लंबी दूरी की कतार तो लगी रहती है साथ ही अंधी रफ्तार से दौड़ते वाहनों के चलते चाक चौराहे पुलिस विहीन दिखाई देते हैं जिससे लोगों को सड़क पार करने जान जोखिम में डलने का भय बना रहता है ।
जानकारी के अनुसार यह नगर वैसे तो एक विश्व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात है यहां देशी विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है साथ ही नगर वासियों को रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित अन्य कार्यालय के लिए अपने कार्य के लिए सड़क पार करना पड़ती है इस नगर के सबसे अधिक व्यस्ततम चौराहे के रूप में शिवमन्दिर स्तूप चोराहा गुलगांव चोराहा हेडगेवार कालोनी तिराहा प्रसिद्ध है शिवमन्दिर चौराहे से पर्यटकों के साथ नगर वासियों को आवाजाही लगी रहती है इस नगर के मुख्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्मित कर दिया गया था जिससे इस मार्ग पर कम व लंबी दूरी वाले वाहनों की लंबी लंबी कतारें अंधी रफ्तार की दौडभाग के चलते मार्ग पार करना कठिन हो चुका है पूर्व में अनेक बार शासन प्रशासन से नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित चौराहों पर यातायात पुलिस व्यवस्था करने मांग उठाई जाती रही है तब पुलिस प्रशासन ने केवल एक ही यातायात आरक्षक की पदस्थापना की है जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाफी है तथा जिससे सड़क पार करने लोगों को जानजोखिम में डालना पड़ती है इतना ही नहीं किसी भी चौराहे पर पुलिस व्यवस्था नहीं रहती जिससे अनहोनी का भय सताता रहता है गुलगांव चोराहा जहां से लगभग बीस पच्चीस गांव के ग्रामीणों की आवाजाही होती है इनमें महिला पुरुषों बच्चों स्कूली छात्र छात्रा का आना जाना लगा रहता है जो पुलिस विहीन रहते हैं बताया जाता है कि नगर में वाहनों की लंबी कतारें लगना आम बात हो गई है तथा सड़क पार करने लोगों को अपनी जिम्मेदारी से तथा स्वयं को वाहनों से बचाव कर निकलना पड़ता है । इस नगर के विख्यात होने के कारण यहां विशिष्ट अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है इन लोगों के आने पर ही चौराहों पर पुलिस दिखाई देती है अन्यथा सूने दिखाई देते हैं लोग भगवान भरोसे ही सड़क पार कर पाते हैं इन चौराहों पर शीघ्र ही यातायात पुलिस व्यवस्था बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है जिससे सड़क पार करते समय वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाया जा सके तथा लोग आसानी से सड़क पार कर सकें नगर में अनेक बार सड़क हादसों में लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है वैसे भी लोगों को सड़क पार करते वक्त काफी देर तक पार करने की प्रतीक्षा करनी पड़ती है जिससे लोग भयभीत नजर आते हैं