– जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में लाडली लक्ष्मी योजना में लापरवाही पर 4 ग्राम पंचायत के सचिवों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने यह कार्रवाई की है।लाडली बहना योजना में लापरवाही मिलने पर बदरवास जनपद पंचायत के चार ग्राम पंचायत के सचिव पर यह कार्रवाई की गई है।
जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा की गई कार्रवाई में बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रामपुरी के सचिव अमोल सिंह यादव, ऐजवारा ग्राम पंचायत के सचिव लाखन सिंह यादव, सजाई के सचिव महेश रघुवंशी, टामकी के ग्राम पंचायत सचिव रामकृष्ण लोधी को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है।