विद्वान कृष्ण बिहारी मिश्र और देश के लोकप्रिय पत्रकारिता शिक्षक पी पी सर याने पुष्पेंद्र पाल सिंह को किया याद
भोपाल। माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय के लिए शनिवार कई भावुक पल लेकर आया था । संग्रहालय ने हिंदी के उदभट विद्वान कृष्ण बिहारी मिश्र और देश के लोकप्रिय पत्रकारिता शिक्षक पी पी सर याने पुष्पेंद्र पाल सिंह को अपनी उत्कर्ष श्रृंखला के तहत याद किया ।
इसमें अनेक जानी मानी शख्सियतों ने दोनों विभूतियों को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए । मैं भी वहां उपस्थित था । खेद की बात यह रही कि जिन सैकड़ों छात्रों को पुष्पेंद्र पाल सिंह ज़िंदगी भर गले लगाते रहे,उनके लिए लड़ते रहे और उनकी ज़िंदगियां संवारी ,उनमें से एक दो छात्र ही अपने प्रिय पी पी सर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ।