थाना उदयपुरा का मामला,पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया
मिथलेश मेहरा उदयपुरा रायसेन
रायसेन जिले के उदयपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बम्होरी के पास मोंगिया टोला में एक 6 वर्षीय बालक की डूबने से मौत का मामला प्रकाश में आया है।घटना 9 मार्च की बताई जा रही है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 वर्षीय देव पिता संदीप मोगीया की गायव्याँन नदी के डेम में डूबने से मौत हो गई।
मृतक के परिजन खेत में मजदूरी को गए हुए थे जब मजदूरी करके घर लौटे तो 6 वर्षीय घर में नही था परिजनों ने जब उसकी खोज की तो वह शाम को डेम में मृत अवस्था में मिला जिसकी सूचना तत्काल बम्होरी वसोदा के ग्राम चौकीदार को दी गई सुबह उसको उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में पी एम के लिए लाया गया ।उदयपुरा पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।