छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गुंडरदेही थाना इलाके के खप्परवाड़ा गांव में यह हादसा हुआ है। रायपुर से पारिवारिक कार्य पूरा कर एक परिवार के लोग कार से अपने घर बालोद लौट रहे थे। इसी दौरान कच्चे माइंस का लोहा भरकर रायपुर की ओर जा रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार सलूजा परिवार की पत्नी सिमरन कौर, पुत्र राजवीर सलूजा, चालक समेत एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, परिवार को किराए से वाहन लेना महंगा पड़ गया। यह रायपुर गए थे, जहां इनकी खुद की कार खराब हो गई। इसके बाद परिवार ने एक निजी ट्रैवल्स से कार बुक की और रात को वापस लौट रहे थे। बालोद जिले के सरहद पर पहुंचते ही इनकी कार हादसे का शिकार हो गई। घटना इतनी दर्दनाक थी कि कार ट्रक में घुस गई।
जेसीबी से निकलनी पड़ी कार
बता दें की घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से ट्रक में घुस गई। कार को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। रात भर पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.