बुरहानपुर । प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने बुधवार को यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। हालांकि इस दौरान उन्हें जायस के कार्यकर्ताओं से विरोध का भी सामना करना पड़ा। राज्यपाल मंगू भाई पटेल के कार्यक्रम के दौरान जयस के कार्यकर्ताओं और गांव के आदिवासियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आदिवासी राज्यपाल से मिलकर गांव और क्षेत्र की समस्याएं बताना चाहते थे लेकिन पुलिस अफसरों ने उन्हें मिलने नहीं दिया। इसके चलते करीब 50 से ज्यादा आदिवासी राज्यपाल के गुजरने वाले मार्ग पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। जानकारी लगने पर एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आदिवासियों को जबरन उठाने का प्रयास किया। आदिवासी जब नहीं माने तो पुलिस अफसरों ने दो लोगों को मिलवाने की बात कही जिसके बाद वे माने।विरोध कर रहे आदिवासियों का कहना था कि गांव के स्कूल में बच्चों की शिक्षा के लिए इंतजाम नहीं है। पांच कक्षाओं को दो शिक्षक पढ़ाते हैं। नेपानगर क्षेत्र में लगातार जंगल कट रहा है लेकिन प्रशासन इसे रोकने में रूचि नहीं दिखा रहा।
आदिवासी के यहां किया भोजन
राज्यपाल ने भाऊलाल आदिवासी के घर में भोजन किया। उनके साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सुमित्रा कास्टीकर भी मौजूद थे। भाऊलाल को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। इससे पहले रगई गांव पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने यहां आदिवासियों से संवाद भी किया। राज्यपाल मंगू भाई पटेल करीब सुबह 10.30 बजे बुरहानपुर पहुंचे। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने रेणुका मंडी हेलीपैड पर उनका स्वागत किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.