रंजीत गुप्ता शिवपुरी
गुना-शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बताया कि भारत सरकार ने देश के इतिहास का सर्वाधिक रेल बजट प्रस्तुत किया है,आजादी के अमृत काल में रेलवे नई ऊंचाइयों छूने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें रेलवे द्वारा यात्रियों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु योजनाएं बनाई जा कर क्रियान्वित की जा रही हैं। रेलवे को और बेहतर प्रबंधन द्वारा लोकहित में सुधारा जा सके इसी तारतम्य में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के गुना,अशोकनगर एवं शिवपुरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सांसद डॉक्टर केपी यादव ने बताया कि कोरोना काल में बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एवं और अधिक अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों के लिए मैं सतत रेलवे को आग्रह किया है,जिससे क्षेत्रवासियों को पहले से बेहतर रेल सुविधाएं प्राप्त हो सके।
अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण में हमारे अशोकनगर, गुना,शिवपुरी रेलवे स्टेशन का पुनर विकास हेतु चयन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अशोकनगर स्टेशन पर दिव्यांग जनों की सुविधाओं में सुधार का कार्य, कोच गाइडेंस प्रणाली, यात्रियों को बैठने हेतु बेंचों में बढ़ोतरी व मॉड्यूलर बॉटर स्टैंड लगाने का कार्य किया जावेगा। इसी प्रकार गुना स्टेशन पर दिव्यांग जनों की सुविधाओं में सुधार,कोच गाइडेंस प्रणाली, रिटायरिंग रूम के विस्तार का कार्य व कवर ओवर सीड के विस्तार का कार्य किया जाएगा तथा शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस प्रणाली,यात्रियों के बैठने हेतु बैंच लगाने का कार्य, मॉड्यूलर वाटर स्टैंड का कार्य एवं रिटायरिंग रूम निर्माण के पुनर्विकास का कार्य किया जावेगा।