देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी से 4 किमी दूर राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा पर बुधवार की सुबह राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा पर जुनिया पुल के समीप सीमेंट से भरा ट्रक पलट गया। घटना में ड्राइवर को चोटे आई है। गैरतगंज की ओर से ट्रक क्रमांक टीएन 37 ईएक्स 2422 सीमेंट भरकर सिलवानी की ओर आ रहा था। तेंदूपता गोदाम के सामने मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे सीमेंट की बोरिया बिखर गई और ड्राइवर को मामूली चोटे आई है।