आयोजक बोले बाबा के विरोधियों को जवाब है यह विशाल रैली
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
गुना। श्री बागेश्वर धाम सरकार एवं पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में गुना में विशाल रैली निकाली गई । जिसमें हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब इसमें साधु संत महिलाएं बच्चे युवा वर्ग शामिल हुए । यूनिटी पार्क से प्रारंभ हुई । हनुमान चौराहा ,हॉट रोड़, सदर बाजार,सुगन चौराहा, जय स्तंभ चौराहा होते हुए । तेलगानी चौराहा, हनुमान चौराहा से यूनिटी पार्क पर समापन हुआ ।