श्रीनगर: अंतिम पड़ाव पर भारत जोड़ो यात्रा, लाल चौक पर राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा…कश्मीरी पंडितों पर भी बोले
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 135 दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम चरण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को श्रीनगर के पंथा चौक से फिर शुरू हुई। इस दौरान राहुल गांधी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा ध्वज फहराया। राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया और कहा कि उन्हें पंडितों के हालात को लेकर जवाब देना चाहिए।
'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा'
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳@RahulGandhi जी ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/2Mxkz4eM9V— Congress (@INCIndia) January 29, 2023
राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार ने कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया है और उनके हालात सुधारने के कोई कदम नहीं उठाए जिसके कारण उनकी यह स्थिति हुई है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ‘आज, कश्मीरी पंडित भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं – हमारा राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा आपने हमारे लिए किया ही क्या है। जवाब है, प्रधानमंत्री जी।’
भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और सोमवार को श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में एक समारोह के साथ समाप्त होगी। इस यात्रा की समाप्ति शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा श्रीनगर शहर और डल झील के भ्रमण के साथ श्रीनगर में हिल लॉक पर स्थित होटल ताज विवांता में रात्रिभोज के साथ होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.