रायसेन।विगत दो तीन साल से गेरतगंज मे किसान संगठन 25 जनवरी को ट्रेक्टर रैली का आयोजन करता आ रहा हे , इस वर्ष भी ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया गया ,24 जनवरी को रात्रि 12 बजे गेरतगंज टी आई अपने दल बल के साथ गेरतगंज के किसान संगठन के प्रमुख नेता मुकेश धाकड़ के ग्राम पटी पहुचकर जबरजस्ती उठाने का प्रयास किया और दुर्व्यवहार किया । किसान जागृति संगठन मध्यप्रदेश पुलिस के इस कुत्य निंदा करता हे गेरतगंज टीआई के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करता हे।