फैमिली के साथ पहुंचकर बच्चों को बांटे फल एवं अन्य सामग्री
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ करने के लिये समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से अडॉप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को रायसेन प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा एवं उनकी फैमिली द्वारा सांची विकासखंड के ग्राम सेमरा आंगनबाड़ी नंबर दो को गोद लिया गया है। प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा अपनी फैमिली के साथ सेमरा गांव पहुंचे। उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों को फल, चॉकलेट, पानी बॉटल सहित अन्य सामग्री भेंट की।
वहीं उन्होंने आगामी दिनों में आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्य सामग्री भी भेंट करने की बात कही है। बता दें कि रायसेन सहायक आबकारी आयुक्त शुक्रवार को सांची विकासखंड के ग्राम सेमरा आए। वह अपने साथ पत्नी दो बेटियां एक बेटे को भी साथ लेकर पहुंचे। जहां उनके पत्नी बच्चों ने आंगनबाड़ी के बच्चों को फल एवं अन्य सामग्री भेंट की।
इस मौके पर आंगनबाड़ी दीवानगंज सेक्टर सुपरवाइजर नीता अहिरवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कीर्ति लोधी, केमखेड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश उपस्थित रही।