मेरठ पुलिस ने 50 हजार के इनामी पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी व बेटे को दिल्ली से किया गिरफ्तार, 7 महीने से चल रहे थे फरार
बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) और उनके बेटे इमरान को मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने आखिरकार दिल्ली के चांदनी महिल थाना क्षेत्र से शुक्रवार की रात करीब 2 बजे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पूर्व मंत्री पिछले सात महीनों से फररा चल रहे थे। उन पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने बाप-बेटे दोनों पर ही 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। दोनों को गिरफ्तार कर मेरठ लाया गया है।
एसपी क्राइम अमित कुमार ने बताया कि दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र से एक फ्लैट के अंदर याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर एक सप्ताह पहले ही पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।
उन्होंने बताया कि इनाम घोषित होने के बाद याकूब कुरैशी और उसके बेटे की तलाश में सिविल पुलिस के अलावा एसटीएफ को भी लगाया गया था। अनित कुमार ने बताया कि दोनों को रात दो बजे गिरफ्तार करने के बाद मेरठ लाया जा रहा है। यहां पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि 31 मार्च 2022 को हाजी याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम, बेटे हाफिज इमरान, फिरोज उर्फ भूरा सहित 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप था कि खरखौदा के अलीपुर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लि.में बिना अनुमति के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का धंधा चल रहा है।
याकूब, फिरोज और इमरान की फरारी पर इनाम घोषित कर दिया। याकूब, फिरोज, इमरान, शमजिदा, मोहित त्यागी, फैजाब और मुजीब के खिलाफ गैंगस्टर का भी मुकदमा कर मुजीब को जेल भेज दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि याकूब परिवार अल फहीम मीटेक्स की आड़ में चार कंपनी चला रहा था। दो कंपनी में याकूब का परिवार शेयर धारक है, जबकि अल फोजान कंपनी इमरान के बेटे फोजान के नाम पर है।
पुलिस का मानना है कि अल फोजान टैक्स बचाने के लिए खोली गई है, जबकि अल कय्यूम मीटेक्स और शामली के कैराना स्थित मीम एग्रो फूडस प्राइवेट लिमिटेड में भी याकूब के परिवार और रिश्तेदारों के शेयर हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.