घर मालिक को हुआ लाखों नुकसान
शिवलाल यादव
रायसेन।जिले के थाना बेगमगंज के तहत नगर के बड़ापुरा में रात्रि करीब 2 बजे अचानक सिलेंडर विस्फोट के साथ मकान में आग लग गई ।मकान धू धू कर जलने लगा ।भभकती आग को देखते हुए आस-पड़ोस के लोग आग बुझाने के लिए पहुंचे और नगरपालिका परिषद बेगमगंज को दमकल को बुलाया गया । मौके पर पहुंचकर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । यह तो अच्छा हुआ कि परिवार के लोग बाहर गए हुए थे।इस दौरान सिर्फ एक ही सदस्य घर में मौजूदा था ।जो धमाके की आवाज के साथ घर से बाहर निकल गया यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो गंभीर घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता था ।जिससे वआसपास के कई मकान चपेट में आ सकते थे।
मकान इरशाद खां बीड़ी ठेकेदार का बताया जा रहा है ।जिसमें उनके दामाद साजिद खान अपने परिवार के साथ रहते थे ।अगले महीने बेटी की शादी के लिए उन्होंने दहेज सामग्री एकत्रित करके रखा था ।जो आग में सब जलकर भस्म हो गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संगीता बंजारी गैस वर्धमान गैस एजेंसी के संचालक अंकित जैन को अपने साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंची।आग से पीड़ित परिवार के बयान लेकर आगे की कार्यवाही की बात करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि दिलाने की बात कही।