गुना स्पेशल ओलंपिक भारत मध्य प्रदेश के तत्वाधान में मन स्पेशल स्कूल में यूथ लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
यूथ लीडरशिप कार्यक्रम मैं 10 – 10 यूथ लीडर, 10 मानसिक दिव्यांग एवं 10 यूथ लीडर सामान्य बच्चों को जोड़ा गया वा यूथ लीडर बनाया गया । साथ ही मन स्पेशल स्कूल प्रशासक स्टॉप अभिभावक एवं खेल प्रशिक्षकों को यूथ लीडर कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया । एवं शाम को संजय स्टेडियम बास्केटबॉल मैदान पर यूनिफाइड बास्केटबॉल गेमका आयोजन किया गया।
जिसमें स्पेशल एथलीट एवं पार्टनर ने उत्साह के साथ सहभागिता की प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्पेशल ओलंपिक भारत मध्य प्रदेश के खेल निदेशक एहतेशाम उद्दीन डॉ. आर. एस. भाटी संचालक मन स्कूल, साजिद मसूद, दुर्गेश सक्सेना जिला प्रभारी स्पेशल ओलंपिक भारत मध्य प्रदेश गुना, इकराम खान, अनिल श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, मोहम्मद शमीम, वीरू खटीक, जय कुशवाह, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे I