विदिशा में आयोजित संभाग स्तरीय विभागीय अधिकारी-कर्मचारी की प्रतियोगिताओं में रायसेन और सिलवानी के प्रतियोगिताओं ने परचम लहराया
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
रायसेन जिले से सिलवानी ब्लॉक के सीएम राइज स्कूल सिलवानी से विजय कुमार सोनी ने एथलेटिक्स( लंबी कूद), नियम जैन ,गजेंद्र रघुवंशी,आरिफ खान ने वॉलीबॉल मैं शानदार प्रदर्शन करके संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मैं विजयश्री हासिल की। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी से गोला फेंक में रामकुमार राय एवं 100 मीटर दौड़ में कमलेश सिरसाम विजयी रहे।
रायसेन जिले की टीम ने श्री अभिषेक अग्निहोत्री सर, श्री डी एन बघेल सर एवं श्री ओमकार राठौर सर के नेतृत्व में विदिशा के खेल मैदान में सभी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतिभागियों की इस सफलता पर जिला के वरिष्ठ अधिकारियों, कोच, सिलवानी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
श्री नरेश रघुवंशी, सीएम राइज प्राचार्य श्री एन पी शिल्पी, बीआरसीसी श्री नरेंद्र रघुवंशी ,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनल नामदेव,खेल शिक्षक श्री तारिक खान, खेल समन्वयक कमलेश जाटव ,विद्यालय परिवार के साथी शिक्षकों एवं सभी शुभचिंतकों ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।