गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
पंचमुखी हनुमान मंदिर पर लॉयन्स क्लब दृष्टि गुना की महिलाओं सदस्यों द्वारा नंदनी गौशाला पर गौ माताओं की सेवा की गई। संस्था की मीडिया सेल प्रभारी प्रतिभा मिश्रा द्वारा बताया गया कि क्लब की महिला सदस्यों द्वारा आज पंचमुखी हनुमान मंदिर पर स्थित नंदनी गौशाला पर गौ माता की सेवा की गई, जिसमे सभी सदस्यों द्वारा सक्रिय सहभागिता कर गौशाला में गाय माताओं को हरी घास, दवाओं आदि का वितरण कर पूण्य लाभ लिया गया। इस अवसर पर क्लब की सदस्य नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता, इन्दु सोनी, बबिता मित्तल, सुनीता त्यागी, मनी अरोरा, रेखा सक्सेना, रेखा श्रीवास्तव,अंजू सेंगर आदि सदस्यों द्वारा इस अवसर पर अपने विचार वियक्त किए व गौ सेवा कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।