हेमेंद्रनाथ तिवारी उज्जैन
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो द्वारा न्यूयार्क में प्रेस कांफ्रेस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर की गयी अशोभनीय टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा शहीद पार्क फ्रीगंज पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि भाजपा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी व आर एस एस पर अशोभनीय टिप्पणी करना पाकिस्तान की बोखलाहट का नतीजा है । आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में ऐसा अद्वितीय नेता हमारे देश का सिरमौर है जो समूचे विश्व की चिंता करता है भारतीय संस्कृति की पताका फहराता है, जो कोविड-19 काल में पूरे विश्व में दवाई भी देता है, भोजन भी देता है, कपड़े भी देता है और समय आने पर जो दुश्मन देश हमारी तरफ आंख उठाकर देखते हैं उनको घर में जाकर ठिकाने लगाने का काम भी अगर कोई करना जनता है तो नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार इस बारे में जानी जाती है कि वो सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक से देश विरोधी ताकतों को ठिकाने लगाने का काम भी करती है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में खाने के लाले हैं और आतंकवाद का अड्डा बन चुका है, उस देश का विदेश मंत्री भारत देश के प्रधानमंत्री और आर एस एस पर टिप्पणी कर रहा है, जो हास्यस्पद है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री की इस टिप्पणी का हम पुरजोर विरोध करते है और उनकी हैसियत नही की भारत के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करें ।
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी हैसियत में रहना चाहिए, जिस तरह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर लताड़ लगाई उससे बौखला कर बिलावल भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री और आर एस एस के खिलाफ न्यूयॉर्क में मीडिया के सामने अभद्र टिप्पणी की, जिसका पूरा देश विरोध करता है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणियां पाकिस्तान का स्तर जाहिर करती हैं कि वो भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए किस हद तक जा सकता है । इस अवसर पर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, प्रदेश प्रवक्ता सनवर पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र कावड़िया, संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, रूप पमनानी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षवर्धन कुशवाह, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, अनिल धर्मे, ओम अग्रवाल, सत्यनारायण चौहान, गब्बर भाटी, राकेश पंड्या, अनिल शिंदे,ओम अग्रवाल, जयप्रकाश जूनवाल, भारती प्रपन्ना, प्रियंका सेंगर सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।