अनुराग शर्मा सीहोर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना बुधनी विधान सभा को एक विकास के माडल के रूप में तैयार किये जाने का है, इसके प्रज्जवल बुधनी प्रोजेक्ट चल रहा है। इसमें बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, नगर सौंदर्यीकरण, स्थानीय उद्योगों का बढ़ावा देना सहित कई विकास कार्य इस प्रोजेक्ट के तहत होने हैं, प्रोजेक्ट को शुरू हुए काफी समय बीत चुका है, अिधकांश कार्य अधूरे हैं, कुछ विकास कार्य अभी शुरू ही नहीं हो पाए हैं। इस दो कलेक्टर अपनी भूमिका निभाकर जा चुके हैं, अब जिले की कमान नवागत कलेक्टर प्रवीण सिंह अढाइच संभाल रहे हैं। अब सीएम की मंशा को पूरा करने की जिम्मेदारी नवागत डीएम पर है।
गौर तलब है कि नवागत कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुराहन पुर कलेक्टर रहते हुए जलजीवन मिशन में सराहनीय काम करते हुए हर घर जल पहुंचाने के लक्ष्य को प्रदेश में सबसे पहले पूर्ण किया। इसकी सराहना सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी, और उन पर भरोसा जताते हुए जिले की कमान सौंपी क्योंकि सीएम जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर नल से जल पहुंचाने चाहते हैं। इन्ही सब योजनाओं के कि्रयान्वयन की स्िथति को लेकर जब कलेक्टर अढाइच से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि प्रज्जवल बुधनी, स्मार्ट क्लास, जल जीवन मिशन और बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं।
जुलाई तक होंगे सौ प्रोजेक्ट पूरे
प्रज्जवल बुधनी को लेकर कलेक्टर काफी गंभीर हैं वो योजना की समीक्षा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत करीब डेढ सौ प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। जिनमें सलकनपुर देवीधाम को आकर्षक स्वरूप प्रदान करना, मेडीकल कॉलेज की जमीन का अधिग्रहण की जा चुकी है, आगामी दिनों में निर्माण कार्यों के टंेडर बुलाये जाएंगे, बुधनी खिलौना उद्योग को विकसित किया जाएगा। सहित 100 प्रोजेक्ट आगामी जून जुलाई माह तक पूरे कर लिये जाएंगे। क्षेत्र को माॅडल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
मार्च 24 तक हर घर नल से पहुंचेगा जल
जल जीवन मिशन कलेक्टर की प्राथमिकता में शामिल है। बीते दिनों कार्य में देरी करने वाले तीन ठेकेदारों काे कार्य से हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले के 1031 गांवों तक योजना के माध्यम से घर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है। वर्तमान में सिर्फ 320 गांवों तक ही नल से जल पहुंच रहा है। जबकि 483 गांवों में निर्माण कार्यों के टेंडर लगे हुए हैं। योजना की मॉनीटरिंग कलेक्टर खुद कर रहे हैं, पीएचई को सख्त हिदायत दी गई है मार्च 2024 तक लक्ष्य पूरा कर लिया जाए, जो ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं उन्हें हटाकर नये टेंडर लगाए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास योजना अमल में जनसहयोग लाई ला रही है, शिक्षक कक्षाओं में एलईडी टीवी निजी व्यय से लगवा रहे हैं। जिनके माध्यम से आधुनिक शिक्षा दी जा रही है। ऐसे टीचरों का सम्मान किया जाएगा।