प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरूकार प्रदान कर किया गया सम्मानित
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशन में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पूर्व दिनांक 1 एवं 2 दिसंबर 2022 को ब्लॉक स्तर पर दिव्यांगजनों की
खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था एवं जिला स्तर पर दिनांक 3 दिसंबर 2022 को दिव्यांगजनों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन विशेष छात्रावास नानाखेड़ी में सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग एवं जिला शिक्षा केंद्र गुना के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित की गई। जिसमें जिले के दिव्यांगजनों द्वारा जिले के 220 दिव्यांगजनों का पंजीयन हुआ। जिनकी चित्रकला प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता, गायन
प्रतियोगिता, गोला फेंक प्रतियोगिता आदि का आयोजन दिव्यांगता की श्रेणी एवं आयु के आधार पर आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों को एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों का भी पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से मुख्य अतिथि श्री आरके शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री विभूति शर्मा जिला विधिक सेवा अधिकारी एवं श्रीमती सोनम जैन संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग गुना एवं प्रभारी जिला शिक्षा केंद्र द्वारा सम्मानित किया गया।