गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
प्रसिद्ध हनुमान मंदिर टेकरी सरकार परिसर में स्थापित सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला भवनों के नामकरण परिवर्तन की मांग उठी है। यह मांग नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड विजयपुर के केशव नारायण शर्मा ( राजभाषा अधिकारी ) द्वारा उठाई गई है। इस आशय का एक पत्र श्री शर्मा ने टेकरी सरकार अध्यक्ष /प्रबंधन को भेजा है जिसमें उन्होंने मांग की है कि वर्तमान में टेकरी मन्दिर परिसर में बनी धर्मशालाओं के नाम इस समय कक्ष क्रमांक 1, 2, 3 ओर 4 है, जिनका नाम परिवर्तन कर हमारे महान ऋषि-मुनियों,वेद शास्त्र या ईश्वर के नाम पर परिवर्तन किया जाए जिससे हमारे ऋषि-मुनियों का सम्मान भी होगा और आने वाली पीढियां भी उनके महत्व के बारे में समझ पायेगी। उन्होंने टेकरी प्रबंधन से उम्मीद जताई है कि मेरे निवेदन पर ट्रस्ट शीघ्र इनका पुनः नामकरण करेंगा।