एकल के संभागीय खेल में 32 में से 2 छात्रों का राष्ट्रीय खेल में हुआ चयन
जनजाति समाज के विजेताओं को एकल ने किया सम्मानित
गुना से अरविंद गोड की रिपोर्ट
गुना । एकल अभियान द्वारा संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर में किया गया जिसमें गुना अंचल के 32 छात्रों ने हिस्सा लेकर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कब्बड़ी एवं कुस्ती में अपनी प्रतिभा दिखाकर गुना अंचल का नाम रोशन किया।
एकल बन यात्रा प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि ग्वालियर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में गुना अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जनजाति समाज की बेटी पलक कुर्मी ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वही दीपक अहिरवार ने दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गुना जिले का गौरव बढ़ाया। अब यह दोनो छात्र राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता लखनऊ में सहभागिता कर जिले का मान बढ़ाएंगे। श्री जैन ने बताया कि पिछले माह गुना में एकल अभियान अंचल गुना द्वारा एक दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया था जिसमे एकल अभियान गुना अंचल के जनजाति समाज के 540 छात्रों में से 32 चयनित छात्रों द्वारा संभाग की टीम में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिनका सोमवार को गुना आगमन पर एकल अभियान गुना द्वारा एकल कार्यालय सोनी कालोनी गुना में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एकल भाग अध्यक्ष महेश सिंह सोलंकी, एकल अध्यक्ष बुंदेल सिंह यादव, वन यात्रा प्रभारी विकास जैन नखराली, महिला अचल समिति सचिव अंसुईया रघुवंशी, मुकेश सविता, सुधीर अस्थाना मंचासीन रहे। कार्यक्रम में एकल अभियान मध्यभारत भाग अंचल गुना एवं ग्राम स्वराज मंच के अंतर्गत सभी विजेता खिलाड़ियों को माल्यार्पण ब प्रमाणपत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित कर मंचासीन अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अभियान प्रमुख पप्पू सिंह नायक, ग्राम स्वराज मंच प्रमुख पप्पू सिंह बंजारा, सतीश सिंह मीणा सहयोग प्राप्त हुआ। ये सभी चयनित छात्र लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय खेल महाकुंभ में अपना प्रदर्शन करेंगे। बता दे की एकल विद्यालय बनबंधु परिषद के अंतर्गत आदिवासी एवं जनजाति बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जाते है।