– कहा बीजेपी के मेनिफेस्टो का वादा 10 साल बाद भी अधूरा
शिवलाल यादव रायसेन
पाटनदेव सागर रोड स्थित विद्युत विभाग दफ्तर के बाहर संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रायसेन के अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने रोष जताया। इसमें नियमित और आउटसोर्स कर्मचारियों के संविलियन की मांग की गई। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
संघ के सभी पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने साल 2013 में जो जन संकल्प पत्र जनता के सामने रखा था। उसमें विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित करने एवं आउटसोर्स कर्मचारियों के संविलियन का स्पष्ट उल्लेख किया गया था। करीब 10 साल बीत जाने के बाद भी भाजपा की प्रदेश की शिवराज सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है। जबकि विद्युत कंपनी में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी कई बार धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज इन्हीं दो मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान विद्युत कंपनी में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद रहे।
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन….
मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ ने शनिवार को 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इसमें पहली संविदा कर्मचारियों का नियमित करने और दूसरी आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय संविलियन एवं न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतनवृद्धि शामिल है।