रामभरोसे विश्वकर्मा मण्डीदीप रायसेन
मंडीदीप स्थित बंसल सरिया एवं बंसल ऑयल पर आयकर विभाग ने आज बड़ी कार्यवाही शुरू की है।आज तड़के सुबह ही आयकर विभाग की टीम द्वारा इन दोनों कंपनियों पर छापामार कार्यवाही शुरू की गई ।आयकर विभाग की टीम खोजबीन में जुट गई है।आयकर विभाग की दविश से मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में खलबली मच गई । सुबह से ही आयकर विभाग ने बंसल सरिया और बंसल ऑयल पर कार्यवाही की शुरूआत की है। । अभी आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है।