सुरेन्द्र जैन धरसीवा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर राहुल गाँधीजी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के तहत धरसीवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को नकटी से भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत की ।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष ने इस अवसर पर कहा कि इत्तिहास इस बात का साक्षी है कि जब जब देश को तोड़ने अशांति फैलाने या गुलाम बनाने की साजिशें हुई है तब तब कांग्रेस ने भारतवर्ष को एकजुट कर जोड़ने और स्वतंत्र कराने क्रांति का आगाज किया है और हर बार सफलता प्राप्त कर देश की रक्षा की है उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने अशांति फैलाने की साजिशों को कांग्रेस कभी कामयाब नहीं होने देगी अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है।
राहुल गाँधीजी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रही ऐतिहासिक सफलता इस बात का संकेत है कि भारत को एकता के सूत्र में बांधकर रखने वाली कांग्रेस के साथ देश की जनता कल भी थी आज भी है और भविष्य में भी रहेगी।
इस दौरान कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के बीच मोदी सरकार की विफलताओ व कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को विस्तार से अवगत कराया पद यात्रा में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा रायपुर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष उधो राम वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेशवरी वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित वर्मा जोन प्रभारी जयंत साहू सेक्टर प्रभारी रंजीत गायकवाड़ प्रभारी मनहरण साहू चिंतामणि डेहरिया अनिल लहरी शारदा ध्रुव रोशन पुरी गोस्वामी रवि लहरी कुमुद टंडन प्रमोद साहू नीतीश साहू प्रेम नारायण साहू नेमीचंद साहू जीवन लाल साहू नरोत्तम बंजारे गेंद कुमार संजय कुमार सारंग गजेंद्र साहू बसंत लहरें भागवत लहरी ग्रामीण महिलाएं कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए