हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
भारतीय जनता पार्टी नगर ने भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में दीपावली मिलन समारोह मनाया । जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित हुए व एक दूसरे को दीपावली की बधाई प्रेषित की ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक अहम हिस्सा है। यह त्यौहार लोगों के घर-परिवार और नाते-रिश्तेदार संगी संबंधियों के बीच प्रेम और उल्लास पैदा करता है। उन्होंने इस मौके पर कार्यकर्ताओं के उज्जवल और खुशहाल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर दीपावली की बधाई देते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा की दीपावली का त्योहार हम सब के लिए खुशियां, समृद्धि और शांति का प्रतीक बनकर आए इसी शुभकामनाओं के साथ हम प्रार्थना करते हैं कि मां लक्ष्मी सभी को समृद्ध बनाए और देश विकास के पथ पर अग्रसर रहे।
कार्यक्रम में केंद्रीय संसदीय समिति के सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, विधायक पारस जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बधाई दी ।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सनवर पटेल, जगदीश अग्रवाल, इकबालसिंह गांधी, राजेन्द्र भारती, अशोक प्रजापति, गुलरेज शेख, वीरेन्द्र कावड़िया, सोनू गेहलोद, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, ओम जैन, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, अनिल शिंदे सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।