श्योपुर श्योपुर जिले के कराहल में स्व सहायता समूहों के कार्यक्रम में सहरिया क्रांति की महिला विंग प्रधान एवं शिवपुरी जिले के ग्राम कोटा की सरपंंच अनुसुइया आदिवासी ने प्रधानमंत्री मोदी को हाथ से बनी शॉल भेंट की। अनुसुइया आदिवासी रामजानकी स्व सहायता समूह की संचालिका हैं। और उनके अधीन कई महिलायें अपने जीविकोपार्जन के लिए हाथ से वस्त्र बनाकर विक्रय करती हैं।
अनुसूईया आदिवासी सहरिया क्रांति की सक्रिय सदस्य हैं और सहरिया क्रांति के विभिन्न आंदोलनों में भाग लेकर सहरिया समाज को जागृत करती हैं। आज श्योपुर में प्रधानमंत्री को शॉल भेंट करने के बाद अनुसुईया बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने कहा कि आज मैं प्रधानमंत्री के मंच तक पहुंची इसके लिए सहरिया क्रांति का पूरा योगदान है सहरिया क्रांति से जुड़कर ही मुझमें कुछ करने की इच्छा शक्ति जागृत हुई और मैंने आसपास की महिलाओं को एकत्र कर समूह बनाया तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाते हुए है स्व सहायता समूह का निर्माण किया, आज हमारे समूह कई महिलायें हाथकरधा कार्य करके वस्त्रों का निर्माण कर रही है जिसके बाजार में विक्रय कर अच्छी आमदनी कमा रही हैं।सहरिया क्रांति परिवार ने अनुसुईया आदिवासी को बधाइयां दी हैं।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861