–अशोकनगर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट पर हुई पदस्थापना
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
मन में किसी भी क्षेत्र में सफल होने की दृढ़ इच्छा शक्ति और विश्वास हो तो उसे हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही सलामतपुर के बेटे ऋषभ शर्मा ने कर दिखाया है। उसने रात-रात भर जागकर पढ़ाई करके अपने पिता के सपने को पूरा करने का मन में ठाना था । उसकी यह इच्छा खुद के विश्वास के कारण अब पूरी हो गई है। सलामतपुर के ऋषभ शर्मा एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करके डॉक्टर बन गए हैं। रायसेन जिले के सलामतपुर रातातलाई निवासी जेपी शर्मा जो शासकीय मुड़ियाखेड़ा अस्पताल में कम्पोंडर एवं मां ममता शर्मा गृहणी हैं के पुत्र ऋषभ शर्मा को उदयपुर राजस्थान यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की उपाधि प्रदान की गई है। और उनको डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल अशोकनगर में मैडिकल ऑफिसर की पोस्ट पर पदस्थ किया गया है। इसके बाद माता-पिता के साथ ही परिजनों में खुशी का माहौल है। डॉ ऋषभ शर्मा ने बताया कि पिताजी का सपना मुझे डॉक्टर बनाने का था इसलिए मैंने एमबीबीएस डॉक्टर बनकर अपने पिता का सपना पूरा किया है। जब मैं पढ़ाई करता था तो मेने प्रतिदिन बारह बारह घंटे तक लगातार पढ़ाई की है।