देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
राहुल गांधी द्वारा निकाली जाने वाली भारत जोडो यात्रा के समर्थन में गुरुवार को सांची में रैली निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता शामिल हुए रैली में नारेबाजी करते बस स्टैंड परिसर में स्थित बाबा सा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगर की भोपाल रोड पर स्थित एक निजी अंतर्राष्ट्रीय होटल से कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली के समर्थन में भारत जोडो यात्रा रैली निकाली जो बस स्टैंड परिसर में स्थित संविधान निर्माता बाबा सा अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण किया गया तथा संविधान निर्माता के नारे लगाए गए इसी के साथ रैली में भारत माता राहुल गांधी सोनिया गांधी के पक्ष मे नारेबाजी की गई तथा बाबा सा की प्रतिमा के निकट ही कांग्रेसियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर वक्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा गया सत्ता में बैठी भाजपा नफ़रत के बीच बो रही है तथा लोगों को भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाकर अलग अलग करने की नीति अपना रही है तथा कहा गया सत्ता के नशे में चूर होकर देश को दलदल में ढकेल रही है तथा संविधान का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । राहुल गांधी ने भाजपा की इस योजना को असफल करने भारत जोडो यात्रा रैली निकाली है हम अपने नेता के पक्ष में रैली आयोजित कर भाजपा के मंसूबे कामयाब नही होने देंगे । इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ जीसी गौतम ने कहा भाजपा सत्ता में बैठकर गरीबी भुखमरी बेरोजगारी सब भूल चुकी है तथा देश में मंहगाई अपने चरम पर पहुंच गई है देश को गर्त में ढकेलने का काम भाजपा कर रही है उन्होंने कहा भृष्टाचार चरम पर पहुंच गया।गरीब भटक रहा है बेरोजगार रोजगार की तलाश में दरदर भटकते फिर रहे हैं भाजपा इन सब बातों से ध्यान हटाने के लिए देशवासियों को नफ़रत की आग में झोंकने का काम कर रही है । अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा रैली मुख्य मार्ग से होते हुए समापन किया गया । इस अवसर पर रैली में शामिल वरिष्ठ नेता डॉ जीसी गौतम ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष राजपूत नगर कांग्रेस अध्यक्ष अंकित मेहतो वरिष्ठ नेता बृजेश खण्डेलवाल शकील पटेल अमृत बाबू नरवारे बब्लू पठान सलामतपुर कांग्रेस अध्यक्ष बब्लू सचिन साहू पूर्व पार्षद मुशर्रफ कुरैशी भूरा शर्मा दौलतराम अहिरवार नप सांची की पार्षद राधा रवि अहिरवार इंद्रेश राठोर नितेंद्र यादव यशपाल यादव डालचंद अहिरवार कमलेश पासी तथा अनेक महिलाएं उपस्थित थीं ।