Let’s travel together.

सांची रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेल महाप्रबंधक को ट्रेनों के स्टापेज को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष पार्षदो ने सौंपा ज्ञापन

0 91

देवेंद्र तिवारी साँची रायसेन

सांची एक विश्व विख्यात पर्यटक स्थल है यहां पूर्व में ट्रेनों का स्टापेज हुआ करता था जिससे देश विदेश के आने जाने वाले पर्यटकों को सुविधा रहती थी तथा जिलेभर के लोग इस स्टेशन से अपनी दूरदराज यात्रा करते थे साथ ही नगर के व्यापारियों सहित अपडाउनर्स लाभ उठाते थे परन्तु कोरोना की महामारी से सुरक्षित रहने सभी ट्रेनों के स्टापेज निरस्त कर दिए गए थे जिससे यहां आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है ।इसी मांग को लेकर आज स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे रेल महाप्रबंधक से नगर परिषद अध्यक्ष सहित पार्षदों एवं नगर के गणमान्य लोगों ने चर्चा कर ट्रेनों के स्टापेज हेतु ज्ञापन सौंपा । महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार यह स्थल एक विश्व विख्यात पर्यटक स्थल है यहां सैकड़ों की संख्या में देश विदेश के पर्यटक हजारों साल पुरानी धरोहर को निहारने आते हैं वैसे भी यह स्थल विश्व विख्यात है जिससे पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं यह स्थल पवित्र बौद्ध तीर्थ स्थल माना जाता है जिससे जापान सहित अनेक देशों सहित श्रीलंका के पर्यटकों की संख्या हजारों में रहती हैं स्टापेज न होने से भोपाल विदिशा उतरना पड़ता है जिससे पर्यटकों को यहां तक पहुंचने में भारी परेशानी होती है तथा कभी कभी उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है पूर्व में यहां रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों के स्टापेज दिये गये थे परन्तु कोरोना की महामारी से सुरक्षित रहने स्टापेज स्थगित कर दिए गए थे तब से आज तक रेलवे द्वारा इस प्रमुख स्थल पर कोरोना खत्म होने के बाद भी बहाल नहीं किए जा सके जिससे पर्यटकों को तो परेशानी उठानी ही पड़ रही है बल्कि जिले भर के यात्रियों को दूरदराज यात्रा करने की परेशानी के साथ ही नगर के व्यापारियों अपडाउनर्सो को भी जूझना पड़ रहा है अनेक बार स्टापेज की मांग उठ चुकी है रेलवे प्रशासन गंभीर नहीं हो पा रहा आज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे मंडल रेल महाप्रबंधक सुधीर वन उपाध्याय से नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम सहित पार्षदों नगर के गणमान्य लोगों ने भेंट की तथा इस स्थल की ऐतिहासिकता की जानकारी दी एवं रेलवे से होने वाली समस्या से उन्हें अवगत कराया तथा इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल पर ट्रेनों के स्टापेज बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में मांग की गई है कि यहां सैकड़ों की संख्या में देश विदेश के पर्यटकों का आना जाना होता है कोरोना के चलते ट्रेनों के स्टापेज स्थगित कर दिए गए थे तब से आज तक कोरोना खत्म होने के बाद भी पुनः स्टापेज नहीं दिये जा सके जिससे पर्यटकों सहित नगर जिले व्यापारियों अपडाउनर्स को असुविधा हो रही है पूर्व में जिन ट्रेनों के स्टापेज थे उन्हें बहाल किया जाए जिससे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सके इस अवसर पर नगर वासियों ने महाप्रबंधक श्री उपाध्याय को स्टेशन पर पदस्थ बुकिंग क्लर्क के अशोभनीय व्यवहार की शिकायत भी दर्ज कराई। इस अवसर पर उन्होंने यहां स्टापेज को लेकर विचार कर स्टापेज का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811