सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सांची जनपद की ग्राम पंचायत ढकना चपना में स्थाई समितियों के गठन के लिए बुधवार को सरपंच की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। पंचों की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सांची के आदेश अनुसार आयोजित कि गई। जिसमें मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 46 (3 )के अंतर्गत स्थाई समितियों का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरपंच कोमल सिंह मालवीय के द्वारा की गई। बैठक में सामान्य प्रशासन समिति,निर्माण तथा विकास समिति एवं शिक्षा स्वास्थ्य तथा समाज कल्याण समिति का गठन किया गया।सामान्य प्रशासन समिति में उपसरपंच बबली बाई, शारदा बाई, सुनीता बाई, मुकेश साहू, चंदाबाई को सदस्य बनाया गया है। निर्माण तथा विकास समिति में बबली बाई उपसरपंच, शारदा बाई पंच, रचना बाई पंच, सुनीता बाई पंच, राजेंद्र सिंह पंच को सदस्य बनाया गया एवं शिक्षा स्वास्थ्य तथा समाज कल्याण समिति में बबलीबाई उपसरपंच, मुकेश साहू पंच, रचना बाई पंच, राजेंद्र सिंह पंच, चंदाबाई पंच को सदस्य बनाया गया है।उक्त तीनों समितियों में सरपंच कोमल सिंह मालवीय सभापति रहेंगे। एवं पंचायत सचिव मुकेश कुमार सभी समितियों के सचिव रहेंगे।