Let’s travel together.

ट्रक की टक्कर से बाइक सबार दो लोगो की मौत,सिक्सलेन सड़क पर हुआ हादसा,जिम्मेदार कौन

0 299

- Advertisement -

सुरेन्द्र जैन धरसींवा

 

बेतरतीब ढंग से बने सिक्स लाइन ओर उसी को सांकरा में पार्किंग बनाने से गुरुवार सुबह फिर वाइक सवार दो की दर्दनाक मौत हो गई।हादसा सांकरा निको से बिलासपुर की ओर जाने वाली सिक्स लाइन पर टाटीबंध की ओर जाने वाले फोरलेन ब्रिज के सामने हुआ।वाइक सवार युवक युवती को तीव्र रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी ओर वाइक सहित काफी दूरी तक उन्हें घसीटते ले गया जिससे युवक युवती के शरीर कई टुकड़ों में बदल गए व सिक्स लाइन उनके मांस व खून से लथपथ हो गई जिसने भी यह हादसा देखा उसकी आंखें नम हो गई ।

घटना का कारण सांकरा में सिक्स लाइन पर अंडरब्रिज़ का न होना और  सिक्स लाइन को ही बड़ी संख्या में ट्रक व हाइवा संचालको द्वारा पार्किंग का अड्डा बना लेना है।ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा भी इसी हाइवे किनारे होने से यह हाइवे सर्वाधिक व्यस्त रहता है लेकिन अंडरब्रिज न बनने से मात्र दस फीट चौड़ा बनाया गया सर्विस रोड भी सांकरा से सिलतरा तक सिक्स लाइन से अधिक व्यस्त रहता है

वहीं सांकरा से सिलतरा तक निर्माण के पूर्व हाइवे किनारे मौजूद दुकानदारों को  भरपूर मुआवजा देकर हटाया गया था लेकिन उसी मुआवजे की राशि से 99 फीसदी दुकानदारों ने पूरी जमीन का मुआवजा लेने के बाद भी सिक्स लाइन की सर्विस लाइन के किनारे अपनी पक्की दुकानें बना ली है जिससे जेके विडियोहाल के आसपास तो वाहनों का निकलना तक मुश्किल होता है और आये दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर सकता जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है वो खुद खत्म हो जाते है-कैलाश विजयवर्गीय     |     जैनियों को आरक्षण की जरूरत नहीं वह अपनी मेहनत से पद पायें –मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज     |     मध्यप्रदेश की 32 खेल हस्तियां एनएसटी अवॉर्ड से हुई सम्मानित     |     नावालिग को फुसलाकर फिजूलखर्ची करने दोस्तों ने उसी के घर से जेवर पैसे मंगवाये     |     TODAY:: राशिफल शुक्रवार 22 सितम्बर 2023     |     सनातन को गाली देने वालों को जनता नेस्तनाबूद कर देगी – भूपेंद्र सिंह     |     फैक्ट्री के पीछे बने गड्ढे मे डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत     |     गोहरगंज पुलिस ने रात्रि में ताला तोड़कर घर में हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा     |     जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची सियरमऊ हुआ जोरदार स्वागत मंत्री जी ने सरकार की योजनाओं का किया बखान     |     लघु नाटिका के माध्यम से स्कूली बच्चों ने संतुलित आहार के बारे में दी जानकारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811