बाढ़ में फंसे लोगों को श्री अमरनाथ यात्रा सेवा समिति रायसेन ने बांटे भोजन के पैकेट, संकट की घड़ी में बने जनसेवक
शिवलाल यादव
रायसेन।लगातार मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बनकर टूटी।आंधी तूफान के साथ हुई बारिश ने जहां जमकर तबाही मचाई।वहीं अति वर्षा के कारण शहर के निचले बस्ती क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात खड़े हो गए थे।ऐसे में चौतरफा बाढ़ के पानी से घिरे जरूरतमंद लोगों को श्री अमरनाथ यात्रा सेवा रायसेन के वालेन्टियरों ने भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
हमारे रायसेन शहर के लिए बारिश आफत बनकर आई है। कुछ निचली बस्तियों में गरीब लोगों को भोजन की बहुत ज्यादा आवश्यकता है और बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है सबके घर में पानी भर गया तो श्री अमरनाथ यात्रा सेवा समिति ने यह निर्णय लिया कि तत्काल उन्हें खाने के पैकेट बांटे ।
श्री अमरनाथ सेवा समिति रायसेन के सदस्य दिनेश अग्रवाल अभिषेक राठौर कल्याण सिंह कुशवाह आदि ने बताया कि नर सेवा से बढ़कर कोई चीज नहीं होती है।मुसीबत के समय में गरीबों को भोजन के पैकेट वितरित करना समिति का मुख्य उद्देश्य है।उधर युवा नेता मुदित शेजवार की युवा टीम भी बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को भोजन के और दूध के पैकेट वितरित कर मानव सेवा की।