–नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी किया जागरूक
-विधायक ने भी ग्रामीणो से कहा लुटेरों से रहें सावधान
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
रायपुर पुलिस द्वारा शुरू साइबर ठगों के विरुद्ध जन जागरण अभियान को धरसीवा क्षेत्र के गांवों में भारी सफलता मिल रही है पुलिस की टीम के पहुचने की सूचना मिलते ही गांवो में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर बड़े ध्यान से ठगों से बचने के उपाय सुनकर जागरूक हो रहे हैं।
रविवार को टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस की टीम देवरी पहुची जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी ग्रामीणो को जागरूक किया क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने भी मंच से ग्रामीणो से ऑन लाइन ठगी करने वालों से सावधान रहने की ग्रामीणो से अपील की।
साइबर जागरूकता कार्यक्रम का हालांकि रविवार को अंतिम दिन था समापन अवसर पर थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत ने ग्रामीणो को साइबर ठगों के बारे में विस्तार से ग्रामीणो को जानकारी दी और सावधान रहने की अपील की ।
उनके साथ उप निरीक्षक विक्रांत सिंह. प्र आर. रवि निषाद, आरक्षक मुकेश सोनी की टीम द्वारा रविवार को देवरी के अलावा ग्राम पंचायत चरोदा. बस स्टैंड धरसींवा. मे भी ज्यान जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमे लोगो को नुक्कड़ और नृत्य के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर फ्रॉड. Atm फ्रॉड, olx फ्रॉड के बारे मे बताया गया