सुरेन्द्र जैन धरसीवा
सांकरा निको में शुक्रवार की रात भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मटकी फोड़ दही लूट के साथ मनाया गया इसके पूर्व दिनभर मन्दिरो में भक्तों की भीड़ लगी रही तो वहीं बाजार चोक में कुर्सी दौड़ का भी आयोजन हुआ।
प्रतिवर्षानुसार ग्राम पंचायत साकरा बाजार चौक में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया साथ में अनेक कार्यक्रम रखा गया सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण के पूजन किया गया उसके बाद मटका फोड़ कुर्सी दौड़ दही लूट आदि कार्यक्रम रखा गया था जीते हुए प्रतिभागी को समिति की तरफ से विशेष उपहार दिया गया ।
कार्यक्रम में महिला बच्चे युवा गांव के बुजुर्ग मैं कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाया नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति बजरंग दल के युवा ग्रामवासीयो ने मिलकर जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया कार्यक्रम में धनेश्वर यादव वीरेंद्र विक्की साहू अश्वनी साहू निखिल राजेंद्र वर्मा राम प्रसाद यादव पुरुषोत्तम साहू उमेश यादव सुधीर शर्मा अशोक निषाद बजरंग दल प्रमुख पिताम्बर यदु विक्की वर्मा पंच गोलू यादव रमेश यादव राजेंद्र वर्मा अश्वनी साहू धनेश्वर यादव एवं ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
निजी स्कूलों में बच्चे बने श्री कृष्ण
भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बिद्या के मन्दिरो में भी धूमधाम के साथ मनाया गया। स्थानीय चाइल्ड फ्लावर स्कूल की प्राचार्या श्रीमति रिहाना ने अपने स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन किया यहां स्कूली बच्चे भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा धारण किये पहुचे स्कूल परिसर में मटकी फोड़ दही लूट का भी आयोजन हुआ।