भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भाजपा नेता प्रीतम लोधी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण कथावाचको को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी इसके चलते प्रदेश भर में ब्राह्मणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा था बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने प्रीतम लोधी को इसी मामले में तलब किया था यहां श्री शर्मा ने प्रीतम लोधी को जमकर फटकार लगाई और पार्टी से निष्कासित कर दिया है इधर प्रीतम लोधी ने सकल ब्राह्मण समाज से माफी मांगी है और कहा है कि वह अपने इस कृत्य पर काफी शर्मिंदा है पीतम लोधी ने कहां है कि उनका यह कृत्य क्षमा योग्य नहीं है उमा भारती और बीडी शर्मा ने भी काफी डाटा है प्रीतम लोधी मोदी ने अपने इस कृत्य पर ब्राह्मण समाज से माफी मांगी है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रीतम लोधी पर इसी मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रीतम लोधी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है।वह भाजपा नेत्री उमा भारती का समर्थक है।