सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
रायसेन में पिछले 3-4 दिन से लगातार हुई बारिश के कारण कच्चे मकान गिर रहे हैं। इससे लोगों के सामने बारिश के मौसम में रहने का संकट पैदा हो गया है। सांची जनपद के ग्राम कुल्हाड़ीया की रहवासी शकुन अहिरवार पति करण अहिरवार के कच्चे मकान की दीवार गिर गई है। घर की दीवार गिरने से परिवार के सामने रहने का संकट उत्पन्न हो गया। क्योंकि घर पूरा गिरने की कगार पर है। मजबूरी में परिवार को टूटे मकान में ही रहना पड़ रहा है। शकुन अहिरवार ने बताया कि इस मकान के अलावा हमारे पास दूसरा कोई मकान नहीं है। इस कारण हमारे परिवार के लोग इसी टूटे हुए मकान में रहने को मजबूर हैं। मेरे पास इतने पैसे भी नहीं है कि मैं दूसरा मकान बना सकूं।यदि मुझे शासन प्रशासन की ओर से कोई मदद मिल जाए तो मैं अपने मकान को दोबारा से रहने योग्य बना सकूं। वहीं उन्होंने बताया कि अभी तक पीएम आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है। छोटे-छोटे बच्चे हैं टूटे मकान में रहने को मजबूर हैं।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861