बक्सवाहा से अभिषेक असाटी
छतरपुर डीएफओ अनुराग कुमार के कुशल मार्गदर्शन में एवं वन परीक्षेत्र अधिकारी बक्सवाहा के नेतृत्व में बन परीक्षेत्र के अंतर्गत लगातार बन अमले द्वारा आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है वहीं जंगलों की सुरक्षा में निरंतर अपनी निगरानी रखी जा रही है। एवं आरोपियों को धर दबोचा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 3 महीने पूर्व आरोपी वनरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ा कर भाग गया था वन परीक्षेत्र अधिकारी एस के सचान ने जानकारी देते हुए बताया है कि 7 मई को देवेंद्र अहिरवार बीट गार्ड पर सुबह 9 बजे आरोपी जमुना पिता बलदेवा बंसल उम्र 45 वर्ष निवासी सातपुर जिला दमोह द्वारा अपनी ट्रैक्टर ट्राली मैं पत्थर भरी जा रही थी जिसकी सूचना बीट गार्ड को मिली जहां आरोपी को ट्रैक्टर और ट्राली के साथ पकड़ लिया गया लेकिन आरोपी द्वारा सुरक्षा श्रमिक लक्ष्मण यादव को ट्रैक्टर से रोदते हुए वहां से फरार हो गया सुरक्षा श्रमिक की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जिसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी 16 अगस्त को मुखबिर की सूचना मिलने पर वन परीक्षेत्र अधिकारी ने एक टीम गठित की जिसमें रमाशंकर गोस्वामी वनपाल, वनरक्षक देवेंद्र अहिरवार, उमाशंकर पटेरिया ,शीत कुमार कोल,श्रीनिवास दुबे ने आरोपी को बक्सवाहा बस स्टैंड पर धर दबोचा