– यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी की कल्पना साकार हुई
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
जिले की जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत बमरा में रविवार को नवनिर्मित अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव, कलेक्टर अक्षय सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों के सहयोग से हर घर तिरंगा अभियान हेतु रैली निकाली गई।
अमृत सरोवर के पास नीम, पीपल, बरगद, आंवले के 600 पौधे लगाए गए। अमृत सरोवर को पानी भरा देखकर ग्रामीणजनों का उत्साह देखने योग्य था। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त तालाब बनने से ग्राम के नलकूप, सिंचाई कूप, हेडपंप के वाटर लेवल में अपेक्षाकृत वृद्धि हुई है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा मछली पालन समूह बनाकर उक्त अमृत सरोवर को ग्रामीणों की आजीविका से भी जोड़ा है। प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर निर्माण का लक्ष्य रखा गया था, जो शिवपुरी जिले में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में साकार हो रहा है। अंकुर अभियान के तहत आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान में संबोधित करते हुए मंत्री सुरेश धाकड़ ने कहा कि सभी को इस अभियान में भागीदारी करनी है और वृक्ष लगाना है।
इस अवसर पर तिरंगा रैली भी निकाली गई। हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारों के साथ सभी को 13 से 15 अगस्त तक सभी को घरों में तिरंगा झंडा लगाने के लिए संदेश दिया।